हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,यूनिफ़ील अर्थात यूनाईटेड नेशन्स इंडेरिम फोर्स इन लेबनान ने लेबनान पर अवैध इस्राईली शासन के हमलों को परेशान करने वाला बताया है। उसके अनुसार इस्राईल के यह हमले, अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के विरुद्ध हैं।
इस्राईलीयो ने गुरूवार की सुबह दक्षिणी लेबनान के अन्नबतिया क्षेत्र पर हमले किये थे। इस्राईलीयो के इन हमलों मे लेबनान के 11 नागरिक शहीद हो गए। लेबनान के अस्सवाने क्षेत्र पर बुधवार को भी ज़ायोनियों के हमला किया था जिसमे एक ही परिवार के कई लोग शहीद हुए थे।
अलजज़ीरा टीवी चैनेल के अनुसार लेबनान के लिए राष्ट्रसंघ के बल यूनिफ़िल के प्रवक्ता आंद्रे टेंटी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान इस्राईलीयो की ओर से लेबनान पर किये जाने वाले हमले, चिंता मे डालने वाले हैं।
इन हमलों से आम लोगों के जीवन ख़तरे मे पड़ रहे हैं और बहुत बड़े पैमाने पर क्षति भी हो रही है। उन्होंने बताया कि ज़ायोनियों के हमलों के कारण लेबनान के हज़ारो आम लोगो की आजीविका के लिए गंभीर ख़तरे पैदा हो गए हैं।
उनके अनुसार जिन हमलो में आम लोगो को लक्ष्य बनाया जाए वे निश्चित रूप में अन्तर्राष्ट्रीय नियमो के विरुद्ध हैं और युद्ध अपराध जैसे हैं।
अवैध इस्राईली शासन की हिंसक कार्यवाहियो के जवाब मे लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़्बुल्लाह ने उत्तरी इस्राईली शासन के भीतर इस्राईली छावनी पर हमले किये हैं।